तीन महिलाएं छह झोले और एक पिट्ठू बैग में ले जा रही थीं एक लाख की शराब, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : आरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम के शराब तस्करी पर लगातार गुड वर्क करने के बाद डीडीयू जीआरपी ने साख बचाने के लिए शराब की बड़ी खेप बरामद करने का दावा किया है । जीआरपी ने तीन महिलाओं के पास से एक लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद की है । जीआरपी के अनुसार महिलाओं ने बरामद शराब को छह झोले और एक पिट्ठू बैग में छिपा रखा था। शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है
जीआरपी प्रभारी के अनुसार महिला तस्कर डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 01/02 के पूर्वी छोर पर पानी टंकी के पास बैठी हुई है । जीआरपी ने जांच के दौरान महिलाओं को धर दबोचा । महिलाओं के पास से जीआरपी ने एक लाख की शराब बरामद की । महिलाओं के पास 95 लीटर शराब थी। महिलाओं की पहचान रुक्मणि देवी, कारो देवी निवासी बरगस थाना भगवानपुर, जिला बेगूसराय, बिहार और अंजली देवी निवासी चिल्लाह थाना टेगरा जिला बेगूसराय बिहार के रूप में हुई । महिला आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जीआरपी आगे की कारवाई में जुट गई है।
जिला पुलिस और आरपीएफ शराब तस्करों की तोड़ रही कमर
डीडीयू जंक्शन से शराब तस्करी का खेल लगातार जारी है। स्टेशन के बाद रेलवे यार्ड से भी शराब तस्कर चेन पुलिंग कर शराब की खेप ट्रेनों ने चढ़ाने लगे । शराब तस्करो के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आरपीएफ कमांडेंट और चन्दौली पुलिस अधीक्षक ने एक रणनीति के तहत आरपीएफ और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई । इसके बाद टीम लगातार शराब तस्करों के विरुद्ध कारवाई करने में जुटी हुई है ।