दो बाईकों की टक्कर में महिला की मौत , दो लोग घायल

NEWS GUURU (चंदौली) । धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास रविवार को देर शाम दो बाईकों की टक्कर हो गई । इस दौरान दोनों बाइक पर बैठे लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए । जिसमे एक बाइक पर बैठी दो महिलाओं को गंभीर रूप से चोटें आ गई । घटना के बाद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने 32 वर्षीय सरिता को मृत घोषित कर दिया । वहीं अन्य घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम ने लिए भेज दिया ।

बताया जाता है कि छोटी रामरजाय निवासी यशवंत यादव अपनी साली सुमन (28) के बच्चे को दवा दिलवाने के लिए पत्नी सरिता (32) के साथ दवा लेने सीतापोखरी गए थे। दवा लेकर वह बाइक से घर वापस आ रहे थे कि जैसे ही वह रायपुर गांव के पास पहुंचे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने यशवंत की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। बाइक सवार यशवंत की पत्नी सरिता और साली सुमन को सिर में गंभीर चोट आई। वहीं धक्का मारने वाला नागेन्द्र वर्मा निवासी आमदपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया ।तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने सरिता को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल सुमन और नागेन्द्र को को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल से मिले तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है