पुलिस के इकबाल को चुनौती, शोहदों ने कसी फब्तियां, अब पुलिस कार्रवाई में जुटी

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । मनचलों और शोहदों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस एक एंटी रोमियो लिखी गाड़ी में पुलिसकर्मी भले ही लगातार भ्रमण का दवा करते हो लेकिन मनचलों और शोहदों पर इसका कोई असर नहीं है । कोचिंग से पढ़कर घर जा रही दो छात्राओं पर शोहदों द्वारा फब्तियां कसे जाने का मामला प्रकाश में आया है । घटना मुगलसराय कोतवाली के रेलवे पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत यूरोपियन कालोनी की हैं। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शोहदों पर कार्रवाई में जुट गई है । पुलिस के अनुसार छात्राओं के परिवार की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है लेकिन पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
दरअसल हुआ यूं कि यूरोपियन कालोनी की रहने वालो दो छात्राएं एक स्कूटी से घर लौट रही थी। इस द्वारा रेलवे स्टेशन के पास ई रिक्शा में बैठे मनचलों ने छात्राओं का पीछा कर लिया । शोहदे छात्राओं के पीछे उनके घर तक गए । बाद में कुछ लोगों ने जानकारी होने के बाद मनचलों का पीछा किया । जिसमें वे लोग भाग गए । घटना के संज्ञान में आने बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिवार वालो की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई हैं। पुलिस की ओर से इस प्रकरण में मनचलों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी ।