
दो दिन से घर से लापता था युवक
NEWS GUURU चन्दौली : चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सपही बीट के जंगल में लगी आग बुझाने गए वन कर्मियों के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्हें झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला। आनन फानन में वन कर्मियों ने आग बुझाई । इस दौरान युवक का शव भी आशिंक रूप से जल चुका था । इसके बाद वन कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त की । युवक दो दिनों से घर से लापता था । बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
पुलिस ने अनुसार मृतक की शिनाख्त राज द्विवेदी (24) के रूप में हुई है । युवक इलिया थाना क्षेत्र के बेन गांव निवासी राजेश द्विवेदी का इकलौता पुत्र था। दो दिन पहले राज घर से माल्दह निवासी अपने नाना राज नारायण के यहां जाने के लिए निकला था । इस बीच राज अपने नाना के यहां नहीं पहुंचा । इसकी खोजबीन परिवार वाले कर रहे थे। राज बीए का छात्र था। पुलिस को उसके पास से एक सिम और मोबाइल बरामद हुआ है । घटना की जानकारी के बाद परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता राजेश द्विवेदी, मां मनोरमा और बहन रागनी व नाना राज नारायण तिवारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है । इस संबंध में कोतवाली गंगाधर मौर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लगा पायेगा ।