शराब तस्करों के खिलाफ अभियान में दूसरे दिन आरपीएफ और जिला पुलिस ने 212 लीटर शराब बरामद की, अब तस्करों के विरुद्ध होगी गैंगस्टर की कार्रवाई

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । रेलवे यार्ड में ट्रेन रोक कर शराब चढ़ाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस और आरपीएफ के संयुक्त अभियान के दूसरे दिन बृहस्पतिवार की रात शराब तस्करी करने वाले 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया। कुछमन रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन पर शराब चढ़ाते समय पकड़े गए युवकों के पास से 212 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि चेन पुलिंग कर ट्रेन रोककर शराब तस्करी करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
शराब बरामदगी के मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि कहा कि ट्रेनों के जरिए शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस और आरपीएफ का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली कि कछमन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक कर शराब चढ़ाई जाएगी। इस सूचना पर अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, आरपीएफ के एसआई निशांत कुमार और अमरजीत के नेतृत्व में रात में टीम पहुंच गई। यहां अहमदाबाद विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रोक कर कुछ लोग शराब चढ़ाते दिखे। शराब चढ़ा रहे सात युवकों को पकड़ा गया। इनके पास से 212 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई। पकड़े गए सागर भारती निवासी वजीरगंज, गया , बिहार, सूरज कुमार निवासी गुरारू, गया, बिहार, मोनू कुमार निवासी कंचनपुर, बिहटा, पटना बिहार, चंदन कुमार निवासी कालीगंज बिहटा, बिहार, सुमन कुमार निवासी कंचनपुर, बिहटा, बिहार, कुणाल कुमार निवासी कालीगंज, बिहटा बिहार और पंकज कुमार निवासी कालीगंज,बिहटा बिहार का चालान किया गया है। बताया कि बरामद शराब की कीमत तीन लाख रुपये है। एएसपी ने कहा कि दो दिनों में पकड़े गए 13 तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।