उत्तर प्रदेशराजनीति

पुलिस के आदेश के बाद गर्म हुई सियासत ..पढ़ें पूरी खबर

NEWS GURU (लखनऊ) । उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग से जुड़े पुलिस अधिकारी के आदेश के बाद सियासत गर्म हो गई। अखिलेश यादव से लेकर असदुद्दीन ओवैसी और मायावती ने आपत्ति जताई है । वहीं भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

जानते है क्या पूरा मामला

दरअसल उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक आदेश जारी  किया है । जिसमें खा गया है कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली सभी दुकानों के दुकानदार दुकान के बाहर अपना नाम जरूर लिखें। इस आदेश के बाद से राजनीति ने उबाल आ गया है ।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस आदेश के बाबत सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने जनता के भाईचारे और विपक्ष के दबाव में आकर आख़िरकार होटल, फल, ठेलोंवालों को अपना नाम लिखकर प्रदर्शित करने के प्रशासनिक आदेश को स्वैच्छिक बनाकर जो अपनी पीठ थपथपायी है, उतने से ही अमन-औ-चैन पसंद करनेवाली जनता माननेवाली नहीं है। ऐसे आदेश पूरी तरह से ख़ारिज होने चाहिए। माननीय न्यायालय सकारात्मक हस्तक्षेप करते हुए शासन के माध्यम से ये सुनिश्चित करवाए कि भविष्य में ऐसा कोई भी विभाजनकारी काम शासन-प्रशासन नहीं करेगा।ये प्रेम और सौहार्द से उपजी एकता की जीत

मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे अतिउत्साह अधिकारियों की हड़बड़ी में गड़बड़ी वाला आदेश बताया है ।

बसपा प्रमुख मायावती ने भी पुलिस के इस आदेश को गलत करार दिया है । उन्होंने कहा है कि यह आदेश सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ सकता है ।

इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुजफ्फरनगर में पुलिस की ओर से दुकानों पर नाम लिखें जाने के आदेश की निंदा की है । उन्होंने इस आदेश को असंवैधानिक करार दिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button