एक्शन मोड में आरपीएफ, सर्कुलेटिंग एरिया में अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटाया

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : शराब तस्करी पर लगातार कार्रवाई के बाद आरपीएफ ने अब सर्कुलेटिंग एरिया में अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कारवाई शुरू की है। आरपीएफ प्रभारी ने सर्कुलेटिंग एरिया में अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को मंगलवार को हटवाया। क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहनों की रोकथाम के लिए बैरिकेटिंग भी कर दी । आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी ने अवैध रूप से वाहन स्टैंड संचालित होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी ।

पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के गेट संख्या दो स्थित सर्कुलेटिंग एरिया ने कई दिनों से अवैध रूप से वाहन स्टैंड का संचालन हो रहा था । वही। दिनभर आवश्यक रूप से चार पहिया वाहन भी खड़े हो रहे थे। शिकायत मिलने पर आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी पीके रावत फोर्स के सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचे । इसके बाद होने वहां आवश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटवाया । इसके बाद आरपीएफ ने बैरिकेटिंग कर दी ताकि वहां कोई अनावश्यक रूप से अपने वाहनों को खड़ा ना कर सके। इसके अलावा आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी ने पीके रावत ने चेताया कि किसी ने भी अवैध रूप से पार्किंग के संचालन का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।