
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : चंदौली के चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज में अध्यापक द्वारा शौक्षिण भ्रमण के दौरान उपजे विवाद में कक्षा 12वी के एक छात्र का गला दबाने का मामला सामने आया है । छात्र अनुराग सैनी की तबियत बिगड़ गई है, उसका वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है।पीड़ित छात्र की मां ममता देवी की तहरीर के आधार पुलिस आरोपी शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा करने कारवाई कर रही है । वहीं आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।

दरअसल चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान में शैक्षणिक भ्रमण के लिए मंगलवारा को ले जाया जा रहा था । इस दौरान लालपुर गांव निवासी कक्षा 12वीं के छात्र अनुराग सैनी बैठने आया। शैक्षिक भ्रमण प्रभारी डा0 रामबचन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को बैठाने में लगे थे । तभी वहां मौजूद शिक्षक दिनेश यादव ने छात्र अनुराग को बस से बाहर निकालने लगे । शैक्षिक भ्रमण पर जाने न जाने को लेकर अध्यापक व छात्र आपस में उलझ गए और हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि शिक्षक दिनेश यादव ने छात्र अनुराग को उसके गले में टंगे परिचय पत्र के रिबन और गमछे के सहारे खींच लिया और कार्यालय ले गए । जिससे उसका गला दब गया था। और उसकी हालत बिगड़ गयी साथ मे मौजूद छात्रों ने बताया है की ज़ब उन्होंने टीचर को रोकने का प्रयास किया तों उनसे भी मारपीट की गयी ।
छात्र की मां ने चकिया कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर दी । बुधवार को छात्र अनुराग की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसकी स्थिति ठीक नहीं होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है । सीओ चकिया रघुराज ने बताया कि तहरीर मिली है, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है । आरोपी टीचर को हिरासत मे लिया गया है ।







