पीडीडीयू नगर

इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम देखने के बाद घर से साईकिल लेकर निकल गई किशोरी, गंगा किनारे साइकिल मिलने पर अनहोनी की आशंका से परिवार वाले भयभीत

NEWS GIURU पीडीडीयू नगर: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाइस्कूल का रिजल्ट शुक्रवार को आया । रिजल्ट की घोषणा के साथ ही कई छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे , वहीं कईयों के चेहरे उतर गए । शुक्रवार को इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम देखने के बाद मवई कला की रहने वाली किशोरी अचानक घर से गायब हो गई । काफी देर तक किशोरी का जब पता नहीं चला तो परिवार वाले उसकी खोजबीन में लगा गए । गांव से ही कुछ दूरी पर सुल्तानीपुर मौजा के पास गंगा नदी के समीप सड़क किनारे उसकी साइकिल खड़ी मिली । इसके बाद अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । ग्रामीणों के अनुसार काफी देर तक मौके पर गोताखोर नहीं पहुंचे थे ।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मवई कला गांव निवासी सोतन यादव की पुत्री कविता ने इस बाद यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी । शुक्रवार को जब रिजल्ट आया तो उसे देखने के बाद वह काफी उदास हो गई । इसके बाद दोपहर लगभग दो बजे घर से साईकिल लेकर थोड़ी देने में आने की बात कहकर घर से निकल गई । काफी देर तक वह जब नहीं लौटी तो परिवार वाले परेशान हो गए । इसके बाद परिवार वालों ने इसकी तलाश शुरू कर दी । इस बीच क्षेत्र में सुल्तानी पर गांव के पास सड़क किनारे उसकी साइकिल खड़ी मिली । सड़क से लगभग सौ मीटर दूरी पर गंगा नदी है। किशोरी के नदी में कूदने की आशंका ने जोर पकड़ लिया । इसके बाद वहां आसपास लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए । ग्रामीण शाम तक गोताखोरों का इंतजार करते रहे लेकिन अब तक कोई नदी में किशोरी की तलाश शुरू नहीं हो पाई । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह ने बताया कि किशोरी के गंगा नदी में कूदने की सूचना प्राप्त हुई है । पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button