पहलवान का पता बताओ, एक लाख रुपए का ईनाम पाओ…

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : धानापुर कस्बे में हुई राजकुमार यादव उर्फ मुटून यादव हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह की ईनाम की राशि बढ़ाकर पुलिस ने एक लाख रूपये कर दी है। पुलिस के अनुसार उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी से संबंधित परिणाम जनक सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखते हुये उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन द्वारा उपरोक्त पुरस्कार की राशि प्रदान की जायेगी।
बता दें कि एक मई को धानापुर कस्बे में रायपुर बभनियाव निवासी राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पांच आरोपियों की पहचान की थी। इनमें धानापुर के बूढ़ेपुर निवासी गोपाल सिंह, बलुआ के महुअर गांव के अभिषेक सिंह और गाजीपुर के विशाल पासी शामिल हैं। इसके अलावा बिहार के भभुआ जिले के शिवपुर गांव के राघवेंद्र प्रताप सिंह और अखिलेश सिंह भी आरोपी हैं । पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामिया अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह निवासी महुवर कला थाना बलुआ, जनपद चंदौली की ईनाम की धनराशि बढ़ाते हुए एक लाख रुपए कर दी है। जरायम की दुनियां में धीरे धीरे अभिषेक ठीकठाक नाम बनता जा रहा है ।







