Delhi double murder case : आरोपी नौकर को डीडीयू जंक्शन पर पुलिस ने ट्रेन से धर दबोचा

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । दिल्ली के लाजपत नगर में मां-बेटे की हत्या कर भगा रहे युवक को आरपीएफ और मुगलसराय कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुरुवार को मगध एक्सप्रेस ट्रेन से धर दबोचा । युवक ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहा था । युवक के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी है ।
दिल्ली के दक्षिण पूर्व जिले के लाजपत नगर थाना क्षेत्र में गारमेंट की दुकान चलाने वाली रुचिका ने अपने यहां काम करने वाले मुकेश नामक युवक को किसी बात पर डांट दिया था । यह बात उसे नागवार गुजरी। इसके बाद मुकेश रुचिका सेवानी (42) और उसके बेटे कृष (14) की गला रेतकर हत्या कर दी। रुचिका का शव बेडरूम में पड़ा मिला था जबकि उसके पुत्र का शव बाथरूम में पड़ा था। इसके बाद मुकेश वहां से फरार हो गया । पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली मिली कि मुकेश मगध एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार के हाजीपुर स्थित अपने घर को भाग गया है । इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना आरपीएफ और चंदौली पुलिस को दी। गुरुवार को ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचते ही आरपीएफ और मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने ट्रेन में उसकी खोजबीन शुरू की । टीम ने आरोपी मुकेश ट्रेन में इंजन के पास लगे जनरल कोच से पकड़ लिया । इसके पुलिस उसे मुगलसराय कोतवाली ले आई और आगे की कारवाई में जुट गई है ।