दुखद : सड़क हादसे में कक्षा 12 के छात्र की मौत, मां से कोचिंग जाने का बहाना बनाकर निकला था घर से..

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : कभी-कभी बच्चों की नादानी परिवार वालों को जीवन भरकर का दर्द दे जाती है । अपनी मां से कोचिंग जाने की बात कहकर निकला कक्षा 12 का छात्र आसिफ (17) रविवार को दोस्ती संग घूमने स्कूटी से बनारस चला गया। सड़क दुर्घटना में आसिफ समेत उसके चारों साथी घायल हो गए। आसिफ की मां उसके आने की राह देख रही थी, तभी उसके घायल होने की जानकारी मिली तो मां और पिता भागे भागे अस्पताल पहुंचे, बाद में लोगो उन्हें सबकुछ ठीक होने का दिलासा देकर घर भेजा । सोमवार की शाम अस्पताल में आसिफ ने दम तोड़ दिया। शाम को कफ़न में लिपटे हुए जब उसका शव नारायणपर स्थित उसके पैतृक आवास पहुंचा तो कोहराम मच गया। आसिफ की मौत से हर किसी की आंखें नम थी । आसिफ के अन्य दोस्तों का भी उपचार विभिन्न अस्पताल में चल रहा है। हालांकि उसके एक अन्य मित्र की भी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं ।
पीडीडीयू नगर के शाहकुटी के रहने वाला आसिफ (17) रविवार को अपने सात दोस्तों के साथ एक स्कूटी और एक बाइक से वाराणसी गया हुआ था । सभी लोग रविनगर स्थित एक विद्यायल में कक्षा 12 में पढ़ते है । लोगों ने बताया कि स्कूटी आसिफ चला रहा था और उसके तीनों साथी शिवम्, कुणाल और आदित्य पीछे बैठे हुए थे । वहीं अन्य तीन सदस्य बाइक से थे । मोहनसराय के पास पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे चारो किशोर घायल हो गए । वहीं। आसिफ को गंभीर चोट देख लोगों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया । वहीं अन्य छात्र अलग अलग अस्पताल में भर्ती हुए । ट्रॉमा सेंटर से उसे परिवार वालों ने एक निजी चिकित्सालय में रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान सोमवार की शाम चार बजे आसिफ की मौत हो गई । घटना के बाद शाम को सात बजे आसिफ का शव उसके पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचा । शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया । आसिफ के पिता फिरोज खान और मां जमीला बेगम और बहन का रो रोकर बुरा हाल हो गया । किशोर की मौत से क्षेत्र में भी मातम छाया रहा ।







