प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग , फायर ब्रिगेड का आग बुझाने में लगे पांच घण्टे

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर फेज वन स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे अचानक से अगवलग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया । आग की सूचना मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई । हालांकि आग बड़ी होने के कारण एक गाड़ीं चंदौली और दो गाड़ी बनारस से मंगवानी पड़ीं लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आग को नियंत्रित कर पाई ।

रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन स्थित एक फैक्ट्री में प्लास्टिक के कबाड़ से दाना बनाए जाने का काम होता है । बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे प्लास्टिक के कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते आग में वहां पड़े पूरे सामान को अपने आगोश में ले लिया । घटना की सूचना मिलते ही लोगो फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। इसके पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो गई । आग काफी बड़ी होने के कारण दो गाड़ियां बनारस से मंगवानी पड़ीं । इसके बाद टीम ने एक गाड़ी चंदौली स्टेशन से मंगवाई । कुल छह गाड़ी आग बुझाने में लगाई । सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । हालांकि फायर टीम अभी भी मौके पर आग को ठंडा करने में लगी हुई है ।