रंगदारी, भूमाफिया जैसे मुकदमे के आरोपी को डीएम ने किया जिला बदर, अब छह माह तक जिले ने रहने पर पाबंदी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुग्सलराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव के रहने वाले एक अपराधी के विरुद्ध जिला बदर की कारवाई की गई है । डीएम के आदेश के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को नोटिस थमाया और ध्वनि प्रसारक यंत्र के जरिए इसकी मुनादी करवाई
दरअसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव का रहने वाले ओमप्रकाश गुप्ता पर एससीएसटी, रंगदारी मांगने के साथ साथ भूमाफिया जैसे मामले में मुकदमा दर्ज है । पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने ओमप्रकाश के विरुद्ध जिला बदर की कारवाई की । शुक्रवार की शाम इंस्पेक्टर चंद्रकेश शर्मा, एसआई सीता राम, एसआई मनोज कुमार तिवारी, एसआई ओम प्रकाश प्रजापति, एसआई अशोक कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, अतुल सिंह, भूपेश, और राकेश यादव ने ओमप्रकाश के घर जा कर उसे नोटिस थमाया। इस दौरान पुलिस ने ध्वनि प्रसारक यंत्र के जरिए बताया कि उसे जिला बदर किया जाता है । पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश का जनमानस में भय व्याप्त है । लोग इसके विरुद्ध गवाही देने में डरते हैं । ऐसे में ओमप्रकाश को जिला बदर किया जाता है । पुलिस ने बताया कि छह माह तक जिले में उसका प्रवेश वर्जित है।
मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज है, डीएम की ओर से उसके विरुद्ध जिला बदर की कारवाई की गई है । इसका नोटिस भी उसे दे दिया गया है ।







