रेलवे ट्रैक किनारे मिले दो आरपीएफ जवानों के शव, मोकामा घाट जाने के लिए डीडीयू जंक्शन से पकड़ी थी ट्रेन

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । पीडीडीयू रेलवे क्षेत्र के यार्ड और मानस नगर पोस्ट पर तैनात दो आरपीएफ जवानों का शव मंगलवार की सुबह भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कम मच गया। दोनों जवान डीडीयू जंक्शन से सोमवार की रात मोकामा घाट स्थित आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे । घटना के बाद आरपीएफ पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है ।
आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि मानस नगर और यार्ड पोस्ट पर तैनात आरपीएफ जवान जावेद और प्रमोद कुमार को मोकामघाट ट्रेनिंग के लिए जाना था । बताया कि मंगवाल को ट्रेनिंग पर नहीं पहुंचने पर वहां से फोन आया और बताया कि दोनों जवान ट्रेनिंग के लिए नहीं पहुंचे है । बताया कि इसके बाद दोनो लोगों की खोजबीन शुरू हुई । इस दौरान दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ मिला । बताया कि इस बीच जानकारी हुई कि भदौरा रेलवे स्टेशन के पास दो लोगों के शव पड़े मिले है । इसके आरपीएफ पोस्ट से दोनों जवानों की फोटो भदौरा पुलिस स्टेशन प्रभारी को भेजी गई । फोन मिलने के बाद दोनो शवों की शिनाख्त प्रमोद कुमार और जावेद के रूप में हुई । यह जानकारी मिलते ही आरपीएफ अधिकारियों के होश उड़े गए । घटना को लेकर आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है । सीसी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है कि दोनों जवान किस ट्रेन से और किस कोच में सवार हुए होंगे । आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है । वहीं घटना पर टीम गठित कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ।