क्राइमचंदौली

सूदखोरों का कहर : पहले युवक को पीटा फिर नाखून उखाड़ने की कोशिश और बाद में सिगरेट से दागकर होश में लाया गया

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जिले में सूदखोरी का धंधा खूब फलफूल रहा है। सूद के रुपए नहीं देने पर तमाम तरह प्रताड़नाएं भी जाती है। बबुरी थाना क्षेत्र के कस्बा में सूद के रुपयों के चक्कर में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने, नाखून उखाड़ने का प्रयास किए जाने और   प्रताड़ना से बेहोश हो चुके युवक को होश में लाने किए सिगरेट से दागे जाने का मामला सामने आया है । फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।  पुलिस के अनुसार तीन नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पीड़ित युवक

चकिया कोतवाली के बुढ़वल गांव निवासी नीलदास के भाई रंगदास ने बबुरी बाजार निवासी रतनदीप वर्मा से सतीश नामक व्यक्ति को कार गिरवी रखवाकर एक लाख 80 हजार रुपये ब्याज पर दिलवाए थे। इस दौरान छह प्रतिशत मासिक ब्याज तय हुआ था। पैसे देने के तीन माह बीतने के बाद सूदखोरों ने रंगदास के भाई नीलदास को समझौते के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे अशोक इंटर कालेज के पीछे ले गए।

जहां उसे बेरहमी से पीटा गया। वहीं सूदखोरों ने उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।  सूदखोरों ने युवक को पहले बेहरमी से पीटा जाके बाद उसकी उंगली के नाखून उखाड़ने का प्रयास किया गया । इस दौरान जब वह बेहोश हो गया तब उसे सिगरेट से दागा गया।

आरोप है कि पीड़ित के खाते से 23500 रुपये निकाल लिए गए। इतना ही नहीं, उसकी अंगूठी और बाइक भी छीन ली। पीड़ित युवक का इलाज चल रहा है। बबुरी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button