
NEWS GUURU चन्दौली : धानापुर थाना क्षेत्र के कस्बा में गुरुवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े बस मालिक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया । घटना से इलाके में दहशत फैल गई । एसपी आदित्य लांघे, एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर और सीओ सकलडीहा रघुराज सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है । घटना से आक्रोशित लोगों ने धानापुर-चहनियां मार्ग को जाम कर दिया है । वही दूसरी तरफ इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है

बताते है की धानापुर क्षेत्र के रायपुर निवासी राजकुमार उर्फ मुट्टन यादव की धनुषधारी नाम से दो बसें चलती हैं । कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास हिसाब लेने के लिए बैठे थे. एक बाइक से तीन युवक आए और मुट्टन यादव पर फारयर झोेंक दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने करीब सात से आठ राउंड फायरिंग की । मुटन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए । घटना के बाद मौकेे पर भारी भीड़ जुट गई । आक्रोशित लोगों ने शव को स्कार्पियो में रखकर धानापुर चहनियां मार्ग को जाम कर दिया है । फिलहाल मौके पर भारी पुलिस तैनात है ।
