शहर की सफाई व्यवस्था का आया रिजल्ट, औंधे मुंह गिरी रैंकिंग, 516वें पायदान पर पीडीडीयू नगर

करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था का हुआ बुरा हाल
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर निकायों में साफ-सफाई व्यवस्था के दावों की पोल स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की ओर से जारी रैंकिंग ने खोलकर रखा दी है। इस बार नगर पालिक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर को 516वां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण वर्ष 2023 में एक लाख से अधिक की आबादी वाली नगर पालिकाओं में पीडीडीयू नगर ने 280वां स्थान प्राप्त किया था। स्वच्छ सर्वेक्षण के आंकड़े शहर की सफाई व्यवस्था के दावों को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे है। यह हाल तब है कि पालिका हर वर्ष शहर की सफाई व्यवस्था पर करोड़ों रुपये खर्च करती है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जारी आंकडा़ें में पिछले वर्ष नगर पालिका की ओर से घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र करने के साथ ही साथ पब्लिक टॉयलेट की साफ-सफाई बाजार और आवासीय क्षेत्र में साफ-सफाई आदि के आंकड़े प्रस्तुत किये गये है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत किये गये सर्वे में शहर में घर-घर जाकर कूड़ा कलेक्शन का कार्य सिर्फ 56 प्रतिशत हुआ। जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में यह कार्य 84 प्रतिशत तक किया गया था। इसके अलावा वर्तमान सर्वे में शहर में बने पब्लिक टॉयलेट की साफ- सफाई में 17 प्रतिशत अंक मिले है। जबकि 2023 में यह आंकड़ा 83 प्रतिशत था। वही दूसरी तरफ जिले में नगर पालिका के आलावा तीन नगर पंचायत चंदौली, चकिया और सैयरदाजा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत स्टेट रैंकिंग में नगर पंचायत चकिया को 615वां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि चंदौली को 455और सैयदराजा को 373वां स्थान प्राप्त हुआ है।
वर्ष 2023 में चकिया, चंंदौली और सैयदराजा की थी यह रैंक
जिले की तीनों नगर पंचायत ने वर्ष 2023 में रैंकिंग सुधारने के लिए खूब प्रयाय किया था लेकिन बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं था। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में चंदौली 562वें, चकिया 204 और सैयदराजा 459वें स्थान पर रही। इन सभी निकायों में सफाई पर लाखों रुपये खर्च किये गये थे। संवाद
सफाई विभाग में नहीं होती शिकायतों की सुनवाई
नगर पालिका कार्यालय में स्थित सफाई विभाग में इस समय व्यवस्थाएं पूरी तरफ से बेपटरी हो चुकी है । आप गंदगी की शिकायत करते रह जाएं लेकिन इसकी सुनवाई तब तक नहीं होगे जब तक आप इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर ना करें । चर्चा है कि यहां मौजूद अधिकारी अपने एसी कमरे से तब तक भी निकलते जब तक बहुत जरूरी ना है । नगर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नगर पालिका में पूर्व में तैनात रहे अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते थे, जिससे सफाईकर्मी सजगता से कार्य करते थे । वर्तमान में कोई शिकायत सुनने वाला नहीं है ।
शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरा प्रयास किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण में मिली रैंक पर मंथन करने के बाद कमियों को दूर किया जाएगा। – सोनू किन्नर, चेयरमैन, नगर पालिका पीडीडीयू नगर