डीडीयू जंक्शन से खुलने के बाद आगे जा रही थी ट्रेन, ट्रेन रुकवाकर बरामद हुई शराब , सवाल ये कि तस्करों ने कहां से ट्रेन में चढ़ाई थी शराब

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । शराब तस्करी को लेकर तमाम रोकथाम के बावजूद ट्रेनों से शराब तस्करी धड़ल्ले से हो रही है । दानापुर मंडल अंतर्गत दिलदारनगर पर आरपीएफ ने वीकली ट्रेन 22971 को रुकवाकर शराब बरामद है । आरपीएफ ने सटीक सूचना पर ट्रेन का स्पैशल स्टॉपेज करवाया। जबकि यह ट्रेन मंगलवार की रात 10:48 पर डीडीयू जंक्शन से खुलने के बाद इसे सीधे पटना रुकना था। अब सवाल ये कि कहां से चढ़ाई गई थी ट्रेन में शराब..?
जनरेटर कार के नीचे और स्लीपर कोच से बरामद हुई शराब
दिलदार नगर आरपीएफ ने ट्रेन संख्या 22971 DN को स्टेशन पर रात में 23.42 पर रोक जांच के बाद आगे जनरेटर कार के नीचे तथा स्लीपर कोच के शौचालय में रखी भारी मात्रा में शराब बरामद की है । संभावना थी कि इसे बिहार में कहीं पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने के बाद उतारा जाना था। आरपीएफ ने ट्रेन से 18 हजार रूपये की शराब बरामद की है । हालांकि शराब लावारिस हाल में पड़ी थी ऐसे में कोई तस्कर भी नहीं पकड़ा जा सका है। बाद में बरामद शराब को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया ।

QR कोड खोल सकता है राज
आरपीएफ द्वारा बरामद शराब की बोतलों पर QR code का स्टीकर लगा हुआ । उसे स्कैन करने के बाद पूरी सच्चाई सामने आ सकती । हालांकि ये सब जांच करने वाले अधिकारी और निर्भर करता है इसके जरिए शराब तस्करों के नियम विरुद्ध शराब देने वालो के गिरेबान तक सुरक्षा एजेंसियां पहुंचती है या फिर सब कुछ हर बार की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा ।
बयान देने से बचते रहे अधिकारी
शराब बरामदगी ने बारे में जन न्यूज गुरु की ओर से दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी से वार्ता की गई तो उन्होंने जांच की बात कही है । जब उनसे ये पूछा गया कि क्या ये पता चल पाया है कि शराब कहां की थी तो उन्होंने मामला दूसरे डिवीजन का बताते हुए बात हो ताल दिया ।







