जमीन विवाद में चली रही पंचायत में पहले हुई हाथापाई, बाद में चली 08 राउंड गोली, एक की मौत दो घायल

NEWS GUURU चन्दौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में मंगलवार को पुराने जमीन विवाद में चल रही पंचायत के दौरान हुई हाथापाई में रिटायर्ड फौजी मुकेश यादव ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दिया। इस दौरान वहां मौजूद तीन लोग घायल हो गये। जिसमें दो लोगों को सीने और पेट में गोली लगी। जबकि एक युवक के बांह में गोली लगी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को ट्रामा सेंंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दरोगा यादव (39) की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को हिरासत में ले लिया वहीं उसकी लाईसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली। पुलिस के अनुसार दरोगा यादव सैयदराजा थाने का हिस्ट्रीशीटर था ।

सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के रहने वाले मुकेश यादव का उसके पट्टीदारों से काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था। जिसके निपटारे के लिए मुकेश पर पंचायत रखी गई थी। जिसमें दूसरेे तरफ से दरोगा यादव (39), रमेश यादव(36) और अंशु यादव(19) पंचायत में मौजूद थे। जमीन विवाद में अभी पंचायत चल रही थी कि दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान हाथापाई होने लगी। आरोप है कि मुकेश यादव ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से तीनों पर फायर झोंक दिया। इस दौरान दरोगा यादव और रमेश यादव के सीने और पेट में गोली जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गये। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं परिजन घायलों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां दो की हाल गंभीर थी। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान दरोगा यादव की मौत हो गई।
आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं उसकी पिस्टल भी जब्त कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। उपचार के दौरान दरोगा यादव की मौत हो चुकी है। दरोगा यादव के ऊपर सैयदराजा थाने में कई मुकदमें दर्ज थे। उनपर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर भी लग चुके हैं।-अनंत चंद्रशेखर,एएसपी, चंदौली







