धानापुर में चोरों के हौसले बुलंद, थाने से मीटर दूर तीन दुकानों को चोरों ने बनाया निशान

NEWS GUURU चन्दौली । धानापुर थाना चौराहा के पास स्थित तीन दुकानों को चोरों ने एक साथ निशाना बनाया । इसमें दो मिठाई की और एक मोबाइल की दुकान शामिल है । इस दौरान चोरों ने मोबाइल की दुकान से नगदी और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं मिठाई की दुकान से गल्ले में रखी नगदी समेत मिठाई चोरी कर ले गई । थाने के पास हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है । लोग पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर रहे है ।

धानापुर थाना चौराहा के पास दीपू मोबाइल शॉप, रमेश स्वीट हाउस और विक्की मिष्ठान भंडार है । गुरुवार की सुबह दुकान संचालक जब अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचा और दुकान का शटए उठाकर देखा तो उसके होश उड़ गए लोगों के अनुसार छत की पटिया हटाकर दुकानें में घुसे चोरों ने दीपू मोबाइल शॉप से लगभग 20 हजार रुपये नकद और कुछ मोबाइल फोन चोरी कर लिए। वहीं रमेश स्वीट हाउस से करीब 25 हजार रुपये नकदी व मिठाई गायब कर दी गई। विक्की मिष्ठान भंडार में चोरी का प्रयास तो हुआ, लेकिन चोर सफलता नहीं पा सके।
थाना के पास हुई इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश है। गौरतलब है कि मंगलवार की रात भी ब्लॉक मुख्यालय स्थित दो दुकानों के शटर तोड़े गए थे। पिछले पखवाड़े में क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।







