पीडीडीयू नगर

हजारों टन बेच दिया कोयला, डकार गए थे जीएसटी, रेड के बाद भरने पड़े एक करोड़

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : चंदासी कोलमंडी में जीएसटी चोरी का खेल धड़ल्ले से चल रहा हैं। बड़े बड़े कोल व्यापारी कभी फर्जी फर्मों तो कभी फर्जी बिलों के सहारे जीएसटी चोरी का खेल खेलते हैं । वहीं इसके अलावा कोलमंडी में लिंकेज के कोयले के नाम पर भी बड़ा खेल होता है । स्टेट जीएसटी की एसआईबी टीम ने कोयले के कारोबार में जीएसटी चोरी के मामले में मंगलवार की शाम एक व्यापारी के नगर से सटे चंदासी कोलमंडी और बहराइच के ठिकानों पर छापेमारी की । इस दौरान टीम को भारी अनियमितता मिली । टीम में 5000 से 6000 टन कोयला बेचने के बाद जीएसटी नहीं भरे जाने का मामला पकड़ा । देर रात तक चली जांच के बाद टीम ने व्यापारी से 1.12 करोड़ रुपए की जीएसटी जमा करवाया । टीम अभी भी व्यापारी के अन्य कागजातों को खंगालने ने जुटी हुई है ।

जिले की प्रमुख चन्दासी कोलमंडी में बड़े पैमाने पर कोयले का कारोबार होता है । कारोबार में मोटा मुनाफा कमाने के लिए आए दिन कई व्यापारी विभिन्न माध्यमों से जीएसटी चोरी की जगत में लगे रहते है। स्टेट जीएसटी की वाराणसी प्रथम जॉन की टीम ने अपर आयुक्त आनंद कुमार सिंह, डिप्टी कटियार के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त एआईबी बृजेश कुमार के नेतृत्व में एक व्यापारी के चन्दासी और बहराइच स्थित कार्यालयों और गोदाम पर छापेमारी की । इस दौरान टीम ने गोदाम में पड़े कोयले के दस्तावेजों की जांच शुरू की । अधिकारी के अनुसार की । जांच के दौरान अधिकारियों को जानकारी हुई कि व्यापारी द्वारा 5000 से 6000 टन कोयला बेच दिया गया है वहीं इस संबंध में कोई जीएसटी भी जमा नहीं की गई है। । टीम में बड़े पैमाने ने जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा तो व्यापारी के होश उड़ आगे। आंकलन के बाद टीम ने व्यापारी से 1.12 करोड़ रुपए की जीएसटी जमा करवाई गई । इस संबंध में संयुक्त आयुक्त एआईबी जीएसटी बृजेश कुमार ने बताया कि जांच में अनियमितता पाए जाने 1.12 करोड़ की जीएसटी जमा करवाई गई है । शेष अभी जांच जारी है। इस दौरान उपायुक्त सुशांत मिश्रा, आशीष शुक्ला, सहायक आयुक्त नीरज मिश्रा, राज्य कर अधिकारी अजय कुमार भारती, अरुण कुमार पाठक आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button