
NEWS GUURU चन्दौली : सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पचखरी गांव में सोमवार की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव के छोटे पुत्र संदीप यादव (34) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। संदीप ने घर के बरामदे में पिता की लाइसेंसी रायफल से अपने सिर में गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से पारिवारिक कलह के चलते अवसाद में चल रहा था । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .

ग्राम पंचायत जोगवा दुबौलिया के पूर्व प्रधान और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव अपने गांव में विद्यालय संचालित करते हैं। उनके दोनों बेटे प्रदीप और संदीप भी स्कूल संचालन से जुड़े थे। संदीप कुछ समय से पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था। उसकी पत्नी अपने पांच वर्षीय बच्चे के साथ वाराणसी में किराए के मकान में रहती है। इसके चलते वह काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था। सोमवार की सुबह लगभग छह बजे संदीप ने उस वक्त खुद को गोली मार ली जब घर में सभी लोग सो रहे थे । घर में गोली की आवाज सुनकर सभी लोग भाग कर आए तो देखा कि संदीप घर में आंगन में बने गलियारे में खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है । परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कोतवाली ले आई । घटना से परिजन सदमे में हैं । परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
chandauli news