उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीपीडीडीयू नगर

बेरोजगारी दूर करने के लिए पहले यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका, अब खा रहे जेल की हवा

NEWS GUURU चन्दौली : कोतवाली पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य लोगो को जिला, ब्लॉक और पंचायत पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, नकदी और सरकारी विभाग से संबंधित सामग्री बरामद की है।

जानिए पूरा मामला…

गिरफ्तार अभियुक्त बेरोजगार युवकों को सरकारी विभाग में नियुक्ति का झांसा देकर उनसे 5.45 लाख रुपये की ठगी कर चुके थे। आरोपी स्वयं को “पुलिस मित्र” योजना से जोड़कर फर्जी ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, ID कार्ड, नियुक्ति पत्र, नेमप्लेट, खाकी वर्दी, जूते, टी-शर्ट तक जारी करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

पुलिस ने चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:

  1. अशोक सम्राट (मुजफ्फरपुर, बिहार)
  2. संजीव कुमार (लखनऊ)
  3. आशीष कुमार (कासगंज)
  4. आनंद चौहान (कासगंज)

इनके पास से निम्नलिखित सामग्री बरामद हुई:

11 फर्जी ID कार्ड

2 फर्जी सरकारी मुहरें

8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व टैबलेट

खाकी वर्दी, टी-शर्ट, जूते, टोपी, सीटी आदि

₹73,000/- नकद

यहां से सीखा था ठगी का तरीका

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बेरोजगारी से परेशान होकर YouTube से प्रेरणा लेकर एक गिरोह बनाकर ठगी करने लगे। वे लोगों को जिला, ब्लॉक या पंचायत स्तर पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर ₹1 लाख से ₹2.5 लाख तक की मांग करते थे। रकम लेने के बाद उन्हें फर्जी ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और नियुक्ति पत्र देते थे। भुगतान के लिए UPI और नकद माध्यमों का इस्तेमाल किया गया।

पूर्व में ठगे गए लोग

चंद्रभान मौर्य निवासी सोगाई (सैयदराजा) सहित दर्जनों पीड़ितों से लाखों रुपये ठगे गए। संजीव कुमार और अशोक सम्राट द्वारा पीड़ितों को कानपुर में फर्जी ट्रेनिंग दी गई और फिर उनसे और पैसे लिए गए। कई लोगों ने 20,000 से 70,000 रुपये तक की राशि दी थी।

ठगो को गिरफ्तार करने में इन्होंने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

गिरफ्तारी और जांच में इन अधिकारियों की प्रमुख भूमिका रही:

निरीक्षक संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली

उ0नि0 शिवपूजन बिंद, रावेन्द्र सिंह, कन्हैया लाल मौर्य, रामसुजान यादव

हे0का0 शिवचंद्र सरोज, संजीत साह, नीलकमल यादव व PRD रामआधार


पुलिस की अपील

पुलिस की यह कार्यवाही क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को ठगी से बचाने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नौकरी संबंधी किसी भी प्रस्ताव को ठोस प्रमाणों के साथ ही स्वीकार करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button