देर से चल रही ट्रेनें, जनरल कोच के यात्रियों के रात में गर्मागर्म खिचड़ी बांट रहे जनआहार के कर्मचारी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है । इन सबके बीच जनरल कोच के यात्रियों को ठंड की मार तो झेलनी पड़ रही है वहीं रात में खाने का भी संकट खड़ा हो जा रहा है । ऐसे में डीडीयू जंक्शन पर जनआहार के संचालक की ओर से विलंबित ट्रेनों के यात्रियों के बीच गर्मागर्म खिचड़ी का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। ठंड के मौसम में गर्मागर्म खिचड़ी लेने के लिए यात्रियों की भीड़ लग जा रही है । यात्री बड़े ही चाव से खिचड़ी का स्वाद चख रहे है।

कोहरे कारण ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है। घर खाना लेकर चले यात्रियों का भोजन रास्ते में ही समाप्त हो जा रहा है । इससे सबसे अधिक परेशानी जनरल कोच में सफर कर रहे यात्रियों को रही है। फूड स्टॉल से महंगा खाना खरीद पाने में असमर्थ यात्रियों की परेशानी को ठंड में उनके पेट की आग और अधिक बढ़ा दे रही है।

जनआहार के संचालक सागर गुप्ता ने बताया कि देर से चल रही ट्रेनों में जनरल कोच के आसपास निशुल्क खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके । पूरे ठंड में खिचड़ी का वितरण किया जाएगा।यह वितरण उन ट्रेनों पर किया जा रहा है जो काफी विलंब से चल रही ।







