एक महिला की मौत के बाद जारी हुए दो-दो मृत्यु प्रमाण पत्र, दोनों ही प्रमाण पत्र नगर पालिका से मृतका के पुत्रों ने जारी करवाए, सफाई नायक निलंबित

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। नगर पालिका से एक महिला के दो-दो मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने का – मामला सामने आया है। इस पर अधिशासी अधिकारी ने शुक्रवार को आख्या देने वाले सफाई नायक दाऊजी को निलंबित कर दिया और जांच अवर अभियंता सिविल को सौंपी गई है।
ईओ के अनुसार अवर अभियंता को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। वहीं, अब तक की जांच में सामने आया है कि महिला के दो बेटों ने अलग-अलग तिथियों में मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करवाए थे।
नगर के सेंट्रल कॉलोनी की रहने वाली सलेहा बीबी (60) की मौत वर्ष 2023 के शुरुआती माह में हुई थी। इसके बाद उनके एक बेटे ने फरवरी में ही नगर पालिका से उनका मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करवा लिया, जबकि दूसरे बेटे ने मई 2023 में दूसरा मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया। जांच में पता चला कि दोनों में बेटों में विवाद है। इसी के चलते करीब दो साल पहले एक बेटे की तरफ से दूसरा मृत्यु प्रमाणपत्र रद्द किए जाने की मांग की गई, तब इस मामले का खुलासा हुआ, लेकिन तत्कालीन अधिकारियों ने प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले प्रभारी ईओ राजीव मोहन सक्सेना ने विभागों की समीक्षा की थी, जिसमें यह मामला उनके सामने आया। उन्होंने इसकी जांच करवाई तो पता चला कि सफाई नायक दाऊजी की ओर आख्या दी गई थी। अधिशासी अधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद सफाई नायक को निलंबित कर दिया गया है। अब हर विभाग की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।







