बड़ी निर्माणाधीन इमारतों पर वीडीए ने की कार्रवाई, सुभाष पार्क के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग समेत 08 इमारतें सील

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर और आसपास के क्षेत्रों में बिना नक्शा पास कराए बन रही इमारतों पर वीडीए ने कार्रवाई की है। वीडीए ने नगर में सुभाष पार्क से सामने निर्माणाधीन बड़ी बिल्डिंग समेत 08 निर्माणाधीन इमारतों को सील किया है ।

नगर क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये चल रहे निर्माण कार्य पर वीडीए की ओर से शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। वीडीए ने आठ अवैध निर्माण को सील किया। वीडीए के सचिव वेद प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में जोन-05 में वार्ड-मुगलसराय, मौजा मढ़िया के अंतर्गत रतनदीप सिंह, संतोष गुप्ता निवासी गिधौली, दामोदर दास पोखरे के पास अंकुर पोल्ट्रीफार्म के बगल में, अनील अग्रवाल के चन्धासी, महेन्द्र शर्मा के सतपोखरी, सुरेन्द्र कौर के बेचूपुर, सुभाष पार्क के सामने और गुरूद्वारा के दक्षिण तरफ बने बिल्डिंग को सील किया। इसके अलावा नरेश यादव मौजा मढ़िया, रामाश्रय सिंह के मौजा टेंगरा मोड़ कमला नर्सिंग हास्पिटल, थाना-रामनगर, वार्ड-रामनगर, जिला-वाराणसी के निर्माणाधीन भवन को सील किया। इस मौके पर जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियंता अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। वीडीए की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच रहा ।