देशी शराब की दुकान के विरोध में वार्डवासी, पुलिस को सौंपा पत्रक

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जिले में शराब की नई दुकानों का आवंटन हुआ है। घनी आबादी के बीच दुकान खोले जाने का विरोध क्षेत्रवासियों ने शुरू कर दिया है । शनिवार को कालीमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता के नेतृत्व में महिलाओं ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर कालीमहाल-सहजौर रोड पर पुराने स्थान पर दुकान खोले जाने की संभावना पर विरोध जताया। इस दौरान वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि उक्त स्थान पर दुकान खुले से शराबियों का जमावड़ा लगेगा और इससे वार्डवासियों के परेशानी होगी ।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि लगभग पांच वर्ष पहले उक्त स्थान पर दुकान खोलने का प्रयास किया गया था । बाद में उस दुकान को कालीमहाल गंदा नाला रोड पर चल रही थी । बता दें कि इसके पहले गंदा नाला पर चल रही शराब की दुकान को लेकर भी क्षेत्र की महिलाओं ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था । वहीं पास में एक झोपड़ीनुमा मकान में रह रही 55 वर्षीय हीरावती की हत्या शराब के नशे में धुत एक युवक ने कर दी थी । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि महिलाएं आई थी , उन्हें बताया गया है कि इसके लिए जिलाधिकारी या जिला आबकारी अधिकारी से मिलकर अपनी बात कहें । उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी ।