यार्ड से बरामद होने लगीं शराब तो रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गए तस्कर, जीआरपी के कई दिनों से हाथ खाली

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : डीडीयू आरपीएफ पोस्ट और जिला पुलिस का गठजोड़ शराब तस्करों पर भारी पड़ने लगा है । आरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम लगातार शराब बरामद कर रही है । आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार की देर रात न्यू गंज ख्वाजा रेलवे स्टेशन के पास दो लाख रुपए की शराब बरामद की है । हालांकि इस बार बरामदगी में एक भी तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा । वही दूसरी तरफ आरपीएफ और जिला पुलिस का गठजोड़ इतना तगड़ा काम कर रहा है कि स्टेशन से शराब तस्कर मानो गायब हो गए है। वही दूसरी तरफ शराब की छिटपुट खेप बरामद कर साख बचाने में जुटी रहने वाली जीआरपी के हाथ कई दिनों से खाली पड़े है ।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम शराब तस्करों की कमर तोड़ने में जुट गई है । सोमवार को अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान न्यू गंज ख्वाजा रेलवे लाईन 3 बोरे व 2 बैग से कुल 755 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद की । इस अंदौरान कुल 151 लीटर देशी शराब बरामद की । पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। पुलिस बरामद शराब की कीमत दो लाख रुपए बताई है। बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 203/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।