प्रेमी युगल को परिवार की नहीं मिली मंजूरी तो जहर खाकर दे दी जान..दिन में प्रेमिका ने तो शाम को प्रेमी ने अस्पताल में तोडा दम

प्रेमी युगल में पहाड़ी पर एक साथ खाया था जहर
NEWS GUURU चन्दौली : चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दीरेहूं पहाड़ी पर गुरुवार की सुबह प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। इसके बाद दोनों वहीं अचेत होकर गिर पड़े । इस दौरान टहलने निकले ग्रामीणों की निगाह दोनों पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अचेता अवस्था जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां दोनोंं की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां किशोरी ने सुबह ही दम तोड़ दिया वहीं युवक की शाम को सांसे थम गई।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के दीरेहूं का रहने वाला राज सोनकर (19) चकिया कस्बे की रहने वाली 16 साल की एक किशोरी से प्रेम करता था। दोनों दूसरे से काफी प्रेम करते थे। वहीं किशोरी के परिवार वाले युवक को पंसद नहीं करते थे। फरवरी 2025 में किशोरी के घर से गायब होने पर उसके परिवार वालों ने राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने उसे जेल भी भेज दिया था। जेल से छूटकर आने बाद भी दोनों के बीच प्रेम कम नहीं हुआ। चर्चा है कि छिप-छिपकर दोनों एक दूसरे मिलते थे। परिवालों की रजामंदी नहीं होने के कारण दोनों काफी परेशान थे। गुरुवार की सुबह दोनों दिरेहुं पहाड़ी पर पहुंचे इसके बाद वहां दोनों ने जहर खा लिया। इसके बाद दोनों अचेत हो गये। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से जहरीली दवा का रेपैर भी बरामद किया है। इसके पुलिस ने दोनों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दिन में किशोरी की मौत हो गई। वहीं शाम को राज ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की मौत से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि किशोरी का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं युवक के पोस्टमार्टम की प्रकिया पूरी की जा रही है।







