
NEWS GURU (चंदौली) । जिले में बदमाश बेखौफ हो चुके है । भले ही पुलिस आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन मौके मिलते ही बदमाश भी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है । बलुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 34 हजार रुपये लूट लिए । इसके बाद बदमाश पहाड़पुर की ओर भाग गए। सूचना ने बाद मौके पर पहुंचे एएसपी, सीओ और बलुआ थाना प्रभारी मामले की जांच में जुट गए है ।
गाजीपुर निवासी मुकेश कुमार यादव सत्या कैपिटल माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं । जिसकी हेड आफिस वाराणसी में है। मंगलवार को फील्ड में कलेक्शन के लिए निकले थे. । बलुआ क्षेत्र के फुलवरिया गांव के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और अचानक बाइक से धक्का देकर कर्मचारी को नीचे गिरा दिया। कर्मचारी शोर मचा पाता इससे पहले उसपर असलहा तान दिया । बाइक की चाभी छीन ली और डिग्गी में रखे कलेक्शन के 34 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
घटना के बाद भुक्तभोगी पहाड़पुर में कलेक्शन का काम कर रहे अपने साथी के पास पहुंचा और उसे पूरी बात बताई । इसके बाद डायल 112 को सूचना दी । लूट की वारदात की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई. एएएसी, सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की. बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की सूचना जांच की जा रही है । कर्मचारी ने घटना के तकरीबन एक घंटे के बाद पुलिस को सूचना दी ।