
NEWS GUURU चन्दौली : जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के महाराई (बिंदपुरवा) में मंगलवार को देर शाम घात लगाए युवकों ने गांव के ही दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया । इस दौरान चंदन (21) की मौत हो गई वहीं दिलीप घायल हो गया। घटना के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
धानापुर थाना क्षेत्र के महाराई (बिंदपुरवा) चंदन (21) पुत्र प्रभुनाथ और दिलीप (18) पुत्र मुन्ना बिंद गांव के बाहर स्थित काली माता मंदिर से मंगलवार की शाम घर वापस आ रहे थे । गांव में पहुंचते ही पहले से घात लगाए गांव को ही कुछ युवकों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया । इस दौरान चंदन को सीने और पेट में चाकू लगा जबकि दिलीप को पेट में लगा। चाकू लगते ही वह वहीं बेहोश होकर गिर गए। शोरगुल होते ही ग्रामीण और परिजन इकट्ठा हो गए और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया वहीं दिलीप को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर युवक नशे में था। ग्रामीणों ने हमलावर युवक सोनू 23 वर्ष पुत्र छांगुर की जमकर पिटाई कर दी । जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे भी सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जिसे डाक्टरों ने रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।