अप्राकृतिक दुष्कर्म के प्रयास में हुई थी ऑटो चालक नवाब की हत्या, पुलिस ने घटना का किया खुलासा

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के यूरोपियन कालोनी स्थित निष्प्रोज्य हो चुका रेल आवास में युवक के शव के मामले में पुलिस ने शनिवार को जीटी रोड स्थित शनि मंदिर के पास से हत्यारोपी राज जायसवाल को गिरफ्तार किया है। मृतक पेशे से ऑटो चालक था । पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक ने राज के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का प्रयास किया था, जिस पर उसने उसकी हत्या कर दी थी।
बता दें कि 23 सिंतबर को नगर के यूरोपियन कालोनी स्थित निष्प्राेज्य हो चुके एक रेलवे आवास में एक युवक की सड़ी गली लाश मिली थी। बाद में महाबल पुर गांव के रहने वाले मो. खाजू ने शव की शिनाख्त अपने बड़े भाई 35 वर्षीय नवाब उर्फ रिंकू के रूप में की। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार वालों की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर पीडीडीयू नगर के चालीस फीट रोड निवासी राज जायसवाल पर हत्या का आरोप लगाया। परिवार वालों ने बताया कि नवाब किराये पर ऑटो चलाता था और कई बार तीन से चार दिन तक घर ही नहीं आता था। बताया कि 20 सितंबर रात को नौ बजे घर से निकला था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि नवाब की शादी नहीं हुई थी और वह राज जायसवाल से अप्राकृतिक दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। जिससे क्षुब्ध होकर उसने ईंट से कूचकर नवाब की हत्या दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।