
–मारपीट करने के आरोपी दरोगा को एसपी ने किया निलंबित
NEWS GURU (चंदौली) । आम जनमानस के प्रति गलत व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त हो गए है । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में धानापुर थाने के भदाहूं चौकी प्रभारी अजय यादव को निलंबित कर दिया है । सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले जांच कर रहे हैं सीओ सकलडीहा ने प्रथम दृष्टया चौकी इंचार्ज को दोषी पाया है ।

पीड़ित बालमोहन चौहान का आरोप है कि भदाहूं चौकी प्रभारी अजय यादव देर रात 11 बजे सिविल ड्रेस में घर आए और गाली गलौच करते हुए दरवाजा खुलवाया। मुझे लेकर चौकी पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर खूब पिटाई की। बताया कि भाई से जमीन संबंधी विवाद में दिन में झगड़ा हुआ था। चौकी पर तहरीर दी गई थी। लेकिन चौकी प्रभारी देर रात 11 बजे घर पहुंचे और चौकी पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। आरोप यह भी है कि थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने घायल का इलाज तो करवाया लेकिन मोबाइल से मारपीट का वीडियो जबरन डिलीट भी करवा दिया। इसी मामले में एसपी ने भदाहूं चौकी प्रभारी को निलंबित करते हुए मामले की जांच सीओ सकलडीहा को सौंप दी है।