ओटीपी फ्रॉड और बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के दिए टिप्स

NEWS GUURU चन्दौली : साइबर अपराध से बचाव को लेकर एचडीएफसी बैंक की तरफ से विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चन्दौली पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को साइबर अपराधों से बचाव और उनसे जुड़ी सतर्कता के उपायों की जानकारी दी गई । वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने भी मिली जानकारी को फायदेमंद बताया ।

इस दौरान साइबर सेल प्रभारी अनिल प्रजापति ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इनसे बचने के लिए जागरूकता और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है. जवानों को ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड और बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई. वहीं एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड बाल मुकुंद राय ने कहा कि सोशल मीडिया के युग मे अपनी गोपनीयता बनाए रखने, फेक प्रोफाइल की पहचान करने और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई. कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य कर्मियो ने साइबर अपराधों से संबंधित अपने प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस व बैंक के अधिकारियों ने सरल और उपयोगी समाधान प्रस्तुत किया. इस दौरान एडिशनल सीएमओ डॉ गुलाब, हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर जेपी सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पीपी उपाध्याय, शाखा प्रबंधक श्रीकृष्ण मेहरोत्रा समेत बैंक कर्मी व स्वस्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.