क्राइमपीडीडीयू नगर

कार लेकर निकलते थे टप्पेबाजी करने , पुलिस ने पकड़ा , पढ़े खबर और समझिए टप्पेबाजी का तरीका , रहें सावधान

बैंक में आने वाले उपभोक्ता थे टारगेट पर

-असली नोटों की गद्दी को जगह रख देते थे नकली नोटों की गद्दी

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अगर आप बैंक से  रुपए निकलने जाते है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है । मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक माह पूर्व नगर के bank of india में  के बुजुर्ग के साथ हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा किया हैं । पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उसके पास से एक कार और 26 सौ रुपए नगद बरामद किए है ।

मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि 06 अगस्त के टप्पेबाजों ने अलीनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी किशोरी लाल बैंक ऑफ इंडिया के अपने खाते से 50 हजार निकालें थे । टप्पेबाजों ने झांसा देकर उनके झोले से सारे रुपए उड़ा दिए ।

 शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल एक व्यक्ति कार लेकर चंदासी स्थित हनुमान मंदिर के पास खड़ा है । सूचना ने पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान साजिद खान निवासी गुसियारी थाना मौदहा जनपद हमीदपुर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने घटना में शामिल अन्य साथी अभिषेक कुमार निवासी पूरे लऊ पोस्ट बरारा बुजुर्ग थाना डलमऊ जनपद रायबरेली, बटलर निवासी फतेहपुर , नीरज और प्रदीप निवासी सुल्तानपुर का नाम बताया ।

ऐसे देते थे घटना को अंजाम

बैंकों में टप्पेबाजी की घटना अक्सर लोगो की लापरवाही से होती है । कार से आने वाले ये टप्पेबाज अच्छे कपड़े पहनते थे । बैंक में अच्छे कपड़े पहनकर जाने के कारण इन्हें कोई टोकता नहीं था । इसके बाद बैंक में ये अपने शिकार को ढूंढते । खाते से रुपए निकालकर बैंक से बाहर जाने वाले व्यक्ति को बातों में उलझा देते । धीरे धीरे बात करते करते इस व्यक्ति को बाहर ले आते और उसके बाद किसी प्रकार उस व्यक्ति से असली नोटो की गड्डी को नकली नोटों से बदल देते । बाद में बैंक से दूर खड़ी गाड़ी में बैठ कर निकल जाते ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button