उत्तर प्रदेश

कुर्सी पर बैठे बंदर को बजरंगबली का स्वरूप मानकर जब कोतवाल ने कहा,’जय हिंद सर’ ….

NEWS GURU (लखनऊ) ।  अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि थाने में 15 अगस्त को एक अजीब घटना हुई ।स्वतंत्रता दिवस पर थाना परिसर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम चल रहा था , तभी थाने के अंदर कोतवाल की सीट पर एक बंदर आकर बैठ गया ।  कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय अपने ऑफिस में पहुंचे तो बैठे बंदर को कुर्सी पर बैठा देखा ।  इसके बाद उसे बजरंबली का स्वरूप मानते हुए सैल्यूट किया ।  इस दौरान उन्होंने उसे  ‘जय हिंद सर’ कहकर संबोधित किया । इस अद्भुत घटना को देख सभी लोग चौक गए । ऐसा माना जाता है कि बजरंगबली अयोध्या के कोतवाल हैं ।  अयोध्याधाम की सुरक्षा करते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर हुई यह घटना दिनभर चर्चा का विषय बनी रही । वही दूसरी तरफ बजरंगबली का स्वरूप मानकर बंदर को सैल्यूट करने की कोतवाल की फोटो सोशल मीडिया पर खूब Trend कर रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button