केंद्र अधीक्षक समेत 8 चिकित्सक ड्यूटी से मिले गायब, एसडीएम के निरीक्षण में खुली पोल…

NEWS GURU (चंदौली) । जिले में स्वास्थ्य व्यस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है । अधिकारियों के तमाम निरीक्षण के बावजूद स्वास्थ्य महकमे से जुड़े लोग बेखौफ है । मंगलवार की एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने सीएचसी धानापुर का औचक निरीक्षण किया । जिसमें स्वास्थ्य विभाग लचर व्यवस्था की पोल खुल गई । औचक निरीक्षण के दौरान मात्र एक डाक्टर उपस्थित मिले, जबकि केंद्र अधीक्षक समेत 8 डॉक्टर गायब रहे । इसके अलावा दो अन्य स्टाफ भी गायब मिले । जिलाधिकारी और सीएमओ को जांच रिपोर्ट भेजी जा रही है.
इस संबंध में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि लगातार धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरो के फरार होने की सूचना मिलती रही है, जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । उसमें डॉक्टर रमेश प्रसाद अधीक्षक, डॉक्टर सुभ्रा तायल, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉ एके यादव, डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा, कालिका प्रसाद,डॉक्टर श्वेता बरनवाल, डॉक्टर चंद्रभाल, डॉक्टर राजेश भारती, बीपीएम सविता देवी सभी लोग गायब मिले । इस दौरान केवल एक डॉक्टर अमरनाथ कार्यस्थल पर मौजूद रहे,अनुपस्थित रहने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को को प्रेषित की जा रही है और इन लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।