गंगा के रेती पर लगेगा शिवभक्तों का कुंभ…

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । महामण्डलेश्वर सन्तोष दास ‘सतुआ बाबा’ के सानिध्य में डोमरी में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया । कथा वाचक पण्डित प्रदीप मिश्र (सिहोर वाले) 20-11-2024 से 26-11-2024 तक शिव की महिमा का वर्णन करेंगे । इस आयोजन में पांच लाख शिव भक्तों के आने की संभावना है ।

महामण्डलेश्वर सन्तोष दास ने बताया कि इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं ने अभी से ही आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया है। आयोजन में भक्तों के लिए पंडाल का निर्माण भी कार्य जोर शोर से चल रहा है। इसमें लगभग 50 हजार भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, पर्याप्त वायु व्यवस्था, शौच आदि की भी पूरी सुविधा है। भक्तों के आने का क्रम प्रारंभ हो चुका है।

महामंडलेश्वर ने बताया कि इस वृहद आयोजन में बड़ी संख्या में भीड़ जुटेगी। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए किसी भी प्रकार की VIP सुविधा अथवा पास की कोई व्यवस्था नहीं है। भक्त स्वेच्छा से सपरिवार यहां आकर शिवमहापुराण का श्रवण कर सकते हैं ।

बाबा ने सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे पूरी श्रद्धा और अनुशासन के साथ इस आयोजन में भाग लें, और साथ ही प्रशासन द्वारा दी गई सभी सुरक्षा और व्यवस्थाओं का पालन करें। इस भव्य आयोजन के दौरान प्रशासन हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है । आयोजन स्थल पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन एवं धार्मिक कृत्य में सम्मिलित होने का अवसर मिल सके।