
NEWS GURU (चंदौली) । सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नागनपुर गांव के समीप शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से चार लाख रुपए लूट लिए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
सकलडीहा के क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी सुनील प्रजापति शनिवार को पौनी स्थित यूनियन बैंक की शाखा से ₹400000 लेकर जा रहा था। जैसे ही वह नागनपुर गांव के समीप पहुंचा की अभी पास अभी मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया । इसके बाद एक बदमाश ने तमंचे को सुनील की कनपटी पर लगा दिया । दूसरे बदमाश ने सुनील से रुपयों से भरा बैग छीन लिया । बाद में तीनो बदमाश रुपए लेकर मौके से फरार हो गए । इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसी कैमरे की मदद से बदमाशों की शिनाख्त में जुट गई है । घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल व्याप्त है ।