
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद मे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी व धार्मिक उन्माद व आपत्तिजनक पोस्टों के माध्यम से धर्म समुदाय के बीच विद्वेष व अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सख्त निर्देशों के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन व आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण मे व थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति थाना चकिया को सूचना मिली कि दिनांक 15.05.2024एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक ( सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म) के माध्यम से मुख्यमंत्री उ0प्र0 के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई व अन्य राजनीतिक दल को वोट देने से सम्बंधित पोस्ट प्रसारित किया गया जिस पर थानाध्यक्ष चकिया मय हमराहियान द्वारा मुख्यमंत्री के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त नाम चन्द्रशेखर पुत्र लोचन नि0 अलीपुर भगड़ा थाना चकिया जनपद चन्दौली उ0प्र0 को गिऱफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।