जीआरपी को मिली बड़ी सफलता, 45 लाख के चांदी के आभूषण किए बरामद

NEWS GURU पीडीडीयू नगर । डीडीयू जीआरपी के हाथ गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी । जीआरपी डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2/ स्थित रेलवे फुट ओवरब्रिज के पास संदिग्धहाल में खड़े चार लोगों के पास से 48 किलो 856 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किया है । जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह बरामद चांदी की कीमत लगभग 45 लाख रुपए बताई है ।

जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी के जवान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे । जांच के दौरान पुलिसकर्मी प्लेटफार्म संख्या 1/2 स्थित रेलवे फुट ओवरब्रिज के पहुंचे तो कुछ संदिग्ध हाल में खड़े दिखाई दिए । जिसपर जीआरपी के जवानों ने वहां खड़े युवकों के बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा चांदी पड़ी मिली । इसके बाद जीआरपी के जवान सभी थाने ले आए। पूछताछ के दौरान युवक चांदी के बाबत कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए। इसके बार इसकी सूचना आयकर विभाग, वाराणसी को दी। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये चारों संदिग्ध व्यक्तियों उपरोक्त को तथा उनसे बरामद चाँदी के आभूषण से भरे पिट्ठू बैर्गे को आयकर टीम को सुपुर्द कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
चांदी के साथ पकड़े गए संदिग्ध
- विकास कुमार सोनी निवासी मो० हयात खान की गली, वार्ड नं0 32 थाना डुमरांव जिला बक्सर बिहार उम्र 35 वर्ष।
- सन्नी निवासी वार्ड नं0 13, राम रेखा घाट, माडल थाना जिला बक्सर बिहार उम्म्र 39 वर्ष।
- गोल्डेन वर्मा निवासी नयी चौक बक्सर थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार उम्र 40 वर्षी
- सरोज कुमार निवासी वार्ड नं0 25 जमुनाचौक माडल थाना बक्सर जिला बक्सर अस्थायी पता सुखरौली पीरो जिला भोजपुर बिहार उम्र 39 वर्ष।