तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डांडी गांव के समीप गुरुवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई । घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक तो पकड़ लिया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई ।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढिया गांव का रहने वाला 22 वर्षीय श्रेयांश त्रिपाठी किसी कार्य से गुरुवार की शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर गया था। कार्य समाप्त करने के बाद वह घर वापस लौट रहा था । जैसे वह डांडी गांव के समीप पहुंचा कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । इसके बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा तभी मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया । इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बाद में पुलिस ट्रक कब्जे में लेकर जलीलपुर पुलिस चौकी ले आए और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई । वही युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।