दोस्तों संग मछली मारने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविवार नगर निवासी एक युवक की सोमवार को तालाब में मछली मारने के दौरान डूबने से मौत हो गई । वह अपने दोस्तो संग तलाब में मछली मारने गया । मौके पर मौजूद लोगों ने शव को बाहर निकाला । मौके पर पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को परिजनों की सुपुर्द कर दिया । घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है ।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर का रहने वाला साहिल (20) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक का छात्र था। सोमवार छुट्टी होने बावजूद सुबह लगभग दस बजे घर से अपने दो दोस्तो संग किसी कार्य से कालेज जाने की बात कहकर निकला था। इस दौरान वह अपने दोस्तों संग काठौड़ी मछली मारने चला गया । बताया जाता है की तलाब साहिल के मित्र का था । इस दौरान वह तालाब में डूब गया । घटना के बाद आनन फानन में दोस्त उसे एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । बाद में घटना की सूचना परिवार को मिली । साहिल की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया । अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि युवक की डूबने से मौत हुई है । शव को परिजनों को सौंप दिया गया है ।।