पीडीडीयू नगर

नगर पालिका ठेकेदार के खिलाफ वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन, मानक के विपरीत कार्य करने का लगाया आरोप

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत चंदासी वार्ड के लोगों ने मंगलवार को ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया । लोगों ने ठेकदार पर मानक के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया । लोगों के कहा कि मानक के विपरीत कार्य किए जाने की शिकायत कमिश्नर , डीएम और ईओ तक से की लेकिन अब तक किसी इस और ध्यान नहीं दिया । गुणवत्ता परक कार्य नहीं होने की दशा ने क्षेत्रीय लोगों आंदोलन को चेतवानी दी है ।

नगर पालिका ठेकदार के खिलाफ प्रदर्शन करते वार्डवासी

क्षेत्र के रहने वाले मुकेश कुमार एडवोकेट ने बताया कि नगर पालिका की ओर से वार्ड संख्या चार गिधौली और वार्ड संख्या 12 चंदासी के मध्य स्थित सड़क और नाली का निर्माण भरत चौहान के घर से पिंकी शर्मा के घर तक कराया जा रहा है । इस कार्य के लिए नगर पालिका की ओर से लगभग 33 लाख रुपए खर्च किए जा रहे है, इसके बावजूद कार्य मानक के विपरीत हो रहा है । आरोप लगाया कि टेंडर के अनुसार सड़क के दोनों तरफ नाली का  निर्माण किया जान है जबकि ठेकेदार एक तरफ नाली का निर्माण कर रहा है । वहीं दूसरी पुरानी नाली को रिपेयरिंग को जा रही है । वही जहां नाली बनाई जा रही है वहां उसकी मजाई नहीं की जा रही है । इसके अलावा सड़क बिना गिट्टी डाले ही तार कोल डाला जा रहा है , जो कि पूरी तरह से मानक के विपरीत है । लोगों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं से रहे है । लोगों ठेकेदार और नगर पालिका अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप लगाया । इस दौरान सतेंद्र चौहान, सुनील, दीपक विश्वकर्मा, गुड्डू, विकास विश्वकर्मा, ऋषभ झा, सतेंद्र नारायण सिंह , टीके सिंह, राजाराम आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button