
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालयों में परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई
NEWS GURU (चंदौली) । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार कोनकलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में लगे वाहनों के फिटनेस एवं वाहन चालकों के लाइसेंस एवं कैरेक्टर वेरिफिकेशन के बारे सभी सुरक्षा मानकों के अनुपालन कराए जाने के कड़े दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आरटीओ, डीआईओएस एवं ट्रैफिक विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सघन अभियान चला कर सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस चेक किए जाने को कहा । इसके साथ ही वाहन चालकों के लाइसेंस/कैरेक्टर वेरिफिकेशन कराने की बात कही । विद्यालय के वाहनों के अलावा प्राइवेट वैन/ऑटो/मैजिक आदि से विद्यालय जाने वाले सभी वाहनों का फिटनेस और कैरेक्टर वेरिफिकेशन भी कराया जाए। इस संबंध में सभी विद्यालय प्रबंधकों द्वारा सभी मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए, यदि विद्यालयों द्वारा इस बात पर विशेष ध्यान न दिया जाए तो उन्हें नोटिस निर्गत किया जाए।

बाइक से विद्यालय जाने वाले नबालिको पर होगी कारवाई
बाइक और स्कूटी से विद्यालय जाने वाले नबालिको के विरुद्ध पर भी अब कारवाई होगी । जिलाधिकारी ने स्कूटी/बाइक से विद्यालय जाने वाले अंडर एज बच्चों के संबंध में अभियान चलाते हुए कार्यवाही किए जाने को निर्देशित किया है ।

जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देशित करते हुए कहा कि उपर्युक्त सभी बिंदुओं के संबंध में एक पत्र बनाकर सभी विद्यालयों को सूचित किया जाए और मानकों का पूर्णतः अनुपालन कराया जाए साथ ही आरटीओ एवं ट्रैफिक विभाग द्वारा संयुक्त रूप से समय समय पर आकस्मिक चेकिंग किया जाए। बैठक में। एडीएम वित्त एवं प्रशासन अभय कुमार पांडेय, जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह,एसडीएम अविनाश कुमार,अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी,आरटीओ, डीआईओएस, एनएचआई एवं ट्रैफिक विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।