
NEWS GURU (चंदौली) । नौगढ़ थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिस रविवार को न्यायालय ले जाए जाने लगी । इस दौरान पुलिस की गाड़ी का टायर पंचर हो गई । मौका देख एक आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीन ली । भागने के दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की । मुठभेड़ के बाद दो थानों की पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को पकड़ लिया । इस दौरान पुलिस की गोली की दोनो आरोपियों के पैर में लगी , जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।
बता दें सोनभद्र जिले के मधुपुर की रहने वाली कक्षा 12 की छात्रा स्कूल जाने के बहाने अपने मित्र के साथ नौगढ़ थाना क्षेत्र के गहिला बाबा पिकनिक स्पॉट के समीप स्थित जंगल में चली गई थी । जहां पहले से मौजूद युवकों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । इसके बाद युवकों ने किशोरी और उसके मित्र को छोड़ दिया । घटना के बाद किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगो के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया । इस मामले में पुलिस दो आरोपी अभिषेक यादव निवासी ग्राम जयमोहनी पोस्ता थाना नौगढ व सुनील यादव निवासी ग्राम जयमोहनी पोस्ता थाना नौगढ़ को गिरफ्तार कर लिया था । रविवार को पुलिस दोनो आरोपियों को न्यायालय लेकर जा रहीं थी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघें के अनुसार रास्ते में सरकारी गाडी का टायर दिलबगरा पहाडी जंगल में पंचर हो गया , जिसको देखने के लिये पुलिस पार्टी गाडी से उतरे की तभी अचानक अभियुक्त अभिषेक यादव के द्वारा एसआई अवधेश सिंह की सरकारी पिस्टल कमर से छीन ली और भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया । जिसमें से पहला फायर सरकारी वाहन के दाहिने तरफ के बीच वाले शीशे पर लगा । जिसके बाद अभियुक्त जंगल में भागने लगे तब थानाध्यक्ष नौगढ द्वारा RT सेट से कंट्रोल व थाना को सूचना दी । बार्डर के थानो को घेरा बन्दी के लिए संदेश पास कराया गया। भेजे गये संदेश के पश्चात थानाध्यक्ष चकिया भी मौके पर आ गये। थानाध्यक्ष नौगढ व थानाध्यक्ष चकिया के द्वारा घेराबन्दी कर अभियुक्तगण को आत्मसमर्पण के लिये बताया गया तो उक्त अभियुक्त आत्मसमर्पण न कर पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे , जिसके कारण पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग मे दोनो अभियुक्तो के पैर में गोली लग गयी और गिर कर कराहने लगे । पुलिस द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल बरामद कर अपने थाना के गाडी से पकड़े गये अभियुक्तगण की जीवन रक्षा को देखते हुए प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी नौगढ में भर्ती कराया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई ।