क्राइमपीडीडीयू नगर

पुलिस ने 17 सौ लीटर शराब बरामद की, हरियाणा से चंदौली के रास्ते बिहार भेजी जा रही थी शराब

NEWS GUURU(चंदौली) । बलुआ थाने की पुलिस ने क्राइम ब्रांच संग मिलकर 17 सौ लीटर शराब बरामद की है । बरामद शराब की कीमत पुलिस ने 12 लाख रूपये बताई । शराब डीसीएम से लादकर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी । पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में लोगो को गिरफ्तार भी किया है । दोनो  आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज ने बताया कि   थानाप्रभारी बलुआ डा. आशिष कुमार मिश्रा द्वारा गठित टीम के उपनिरीक्षक तरुण पाण्डेय फोर्स के साथ रविवार को देर रात मजिहदां पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान सूचना मिली कि एक डीसीएम गाड़ी जो कि गाजीपुर-सैदपुर पुल के रास्ते आ रही है, जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी है। शराब लदी गाड़ी चन्दौली के रास्ते बिहार जाएगी । इस सूचना पर मजिदहां पुलिया पर थाना बलुआ व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक डीसीएम सामने से आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक व सहचालक वाहन खड़ा करके भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके  दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गाड़ी से 190 पेटी में लगभग 1700 लीटर शराब बरामद हुई । बताया कि पकड़े  गए आरोपियों की पहचा। राजेन्द्र राय पुत्र स्व दशही राय निवासी ग्राम नगवा थाना भगवानपुर द्वारा जिला सिवान (बिहार) व शैलेन्द सिंह पुत्र रघुवीरसिंह निवासी ग्राम पुणरी पोस्ट पुणरी थाना नवाबगंज जिला फरुर्खाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई । पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button