प्रेमी के चक्कर में पति से अलग हुई विवाहिता, फिर प्रेमी ने भी रखने से किया इंकार तो महिला ने दी जान !

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव की रहने वाली महिला को पहले पति ने तलाक दिया। इसके बाद वह प्रेमी के पास रहने के लिए पहुंची । वहां से भी जब तिरस्कार मिला तो शनिवार को इसने विषाक्त पदार्थ खाकर जान से दी । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस मामले को जांच में जुट गई है ।
अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी विनोद गोंड की पुत्री निशा 23 वर्ष की शादी लगभग 6 वर्ष पहले बबुरी थाना क्षेत्र के नरहर पर गांव निवासी धर्मेंद्र गोंड से हुई थी। इससे पहले से ही गांव के विकास गोड से विवाहिता का प्रेम प्रपंच चल रहा था। जबकि विवाहिता से 3 वर्ष का पुत्र अरूण व डेढ वर्ष की पुत्री अरूयी है। इसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। शुक्रवार को पति-पत्नी से तलाक को लेकर लिखा पढ़ी भी हो गई। इधर जब विवाहिता अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी तो प्रेमी इससे इनकार कर दिया। इस बाबत उसके पिता विनोद ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। विवाह टूटने के बाद प्रेमी द्वारा भी साथ रखे जाने से इंकार करने पर विवाहिता ने पचफेडवा बाजार से एक दुकान से विषाक्त पदार्थ लेकर खा लिया । इसके बाद घर जाने लगी तो नेशनल हाईवे किनारे मूर्छित होकर गिर पड़ी । यह देख लोगों ने इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी । मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए । जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि विवाहिता के पिता ने आरोप लगाया है कि पति से तलाक के बाद प्रेमी द्वारा सात नहीं रखने पर उसकी पुत्री ने जान दी हैं। मामले की जांच की जा रही है ।