बैंकों में सक्रिय हुआ टप्पेबाजों का गिरोह , किसान को झांसा देकर झोले से उड़ाये 50 हजार रूपए

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । नगर के बैंकों में टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय हो गया हैं। गिरोह की सक्रियता तब है जब पुलिस से लेकर गार्ड तक बैंकों में तैनात रहते हैं । मंगलवार को नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकाल कर जा रहे किसान के झोले से टप्पेबाजों ने 50 हजार रूपए उड़ा दिए । घटना की जानकारी के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में महिला ठग और टप्पेबाजों का गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है । सोमवार को ई रिक्शा में बैठी महिलाओं ने चिकित्सक की पत्नी के गले से सोने की चेन उड़ा दी थी वही मंगलवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर निवासी किशोरी लाल (58) के झोले से 50 हजार रूपए उड़ाए जाने का मामला सामने आया है । पेशे से किसान किशोरी लाल ने एक लाख रुपए में रेहन (खेत का एक वर्ष का किराया) पर खेत तय किया था। जिसके लिए 50 हजार रुपए कम पड़ रहे थें। जिसके लिए किशोरी लाल मंगलवार को अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक ऑफ इंडिया आए थे । जहां उन्होंने खाते से 50 हजार रुपए निकाले और वहां से जाने लगे ।। इस दौरान किशोरी लाल को बैंक में ही दो लोग मिल गए । जिन्होंने पेन मांगने के नाम पर किशोरी लाल से बात करना प्रारंभ किया। दोनों टप्पेबाज किशोरी लाल को बातों में उलझाकर वहां से बाहर ले आए । बातों ही बातों में टप्पेबाजों ने किशोरी के हाथ से वो झोला ले लिया जिसमें उन्होंने रुपए रखे थे । इसके बाद टप्पेबाजों ने झोले से रुपए निकाल लिए और एक रूमाल लेपेट कर फर्जी बंडल रख दिया । इसके बाद दोनो लोग वहां से चले गए । वही। किशोरी भी घर आ गया । कुछ देर बाद जब उन्होंने झोला खोला तो रुपए गायब देख हैरान रह गए। बाद में उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना के बाबत तहरीर दी है ।